उदयपुर की घटना अत्यंत निंदनीय-शाले मोहम्मद
29-Jun-2022 11:43 PM 2656
जयपुर 29 जून (AGENCY) राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने उदयपुर में हुई घटना को अत्यन्त निंदनीय बताते हुए समाज के सभी वर्गों से शांति बनाये रखने की अपील की है। श्री मोहम्मद ने आज इस जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। ऐसे अपराधियों को कठोर सजा दी जानी चाहिए जिससे समाज में ऎसी घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की परम्परा बनी रहे। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों एवं सभी धर्म गुरुओं से अपील की है कि वे आगे आकर शांति बनाये रखने के लिए अपील करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^