उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेवार - सुशील
29-Jun-2022 09:05 PM 3744
पटना 29 जून (AGENCY) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना कांग्रेस राज में तालिबानी सोच वाली ताकतों के बढ़ते दुस्साहस की दुखद परिणति है। श्री मोदी ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की घटना पर गृह मंत्रालय ने तुरंत संज्ञान लेकर मामले की जाँच एनआइए को सौंप दी है। ऐसे में लोगों को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल राजस्थान के करौली और जोधपुर में एक माह के अन्तराल पर साम्प्रदायिक दंगे हुए। गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर नरमी बरती, इसलिए वहां लगातार एक समुदाय को टार्गेट कर आगजनी और हिंसा की घटनाएँ हो रही हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाली कांग्रेस सरकार इस सीमावर्ती राज्य में लोगों को जीवन और कारोबार की सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कन्हैयालाल को मिली धमकियों को हल्के में लिया और सुरक्षा हटा ली थी । इस हत्याकांड के पाकिस्तान-कनेक्शन की भी जांच होनी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^