उधमपुर देश के सबसे विकसित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बना: जितेंद्र
12-Jun-2023 10:54 PM 6910
जम्मू, 12 जून (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि उधमपुर-कठुआ-डोडा पिछले नौ वर्षों में देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्रों में से एक बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर उधमपुर जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए, श्री सिंह ने कहा कि यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन क्षेत्रों को उच्च प्राथमिकता प्रदान किया, जिनकी उपेक्षा पिछली सरकारों ने की। डॉ. सिंह ने कहा कि उधमपुर को उत्तर भारत की पहली नदी कायाकल्प परियोजना ‘देविका परियोजना’ मिली जिसकी लागत 190 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार या सांसद ने इसके बारे में पहले क्यों नहीं सोचा जबकि देविका नदी सदियों पूरानी है और लोग उसे गंगा की बड़ी बहन के रूप में पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि उधमपुर को अपना पहला रेडियो स्टेशन भी प्राप्त हुआ, जिसकी मांग आधी सदी से ज्यादा समय से की जा रही थी। उधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय क्षेत्र शायद भारत का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है, जिसे पिछले 09 वर्षों में केंद्र द्वारा तीन मेडिकल कॉलेज प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा, “इस निर्वाचन क्षेत्र ने 'बैंगनी क्रांति' को जन्म दिया है और भारत सहित दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है, जिसने न केवल जम्मू कश्मीर में बल्कि पूरे देश में एग्री-टेक स्टार्ट-अप और लैवेंडर की खेती शुरू हुई है।” डॉ सिंह ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रचारित स्टार्ट-अप आंदोलन में योगदान देने की पूर्ण क्षमता है और कहा कि हाल ही में श्री मोदी ने दो बार ‘मन की बात’ और बाद में एक ट्वीट के माध्यम से भद्रवाह की लैवेंडर की खेती का उल्लेख किया है। श्री सिंह ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में कई अवसंरचनात्मक विकास हुआ है, एफिल टॉवर से ऊंचा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल एवं एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग दोनों ही इस निर्वाचन क्षेत्र में स्थित हैं, जो इसे देश में अवसंरचनात्मक चमत्कार के रूप में स्थापित करते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सड़क एवं राजमार्ग के विकास की बात करते हुए, डॉ. सिंह ने कहा कि कटरा से दिल्ली तक वंदे-भारत एक्सप्रेस, उत्तर भारत का पहला केबल-आधारित ब्रिज अटल सेतु, कीरियां-गंड्याल में जम्मू कश्मीर का पहला अंतरराज्यीय पुल, दिल्ली से कटरा तक उत्तर भारत का पहला एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर, लखनपुर-बानी-बसोहली-डोडा से छत्तरगला सुरंग के माध्यम से नया राष्ट्रीय राजमार्ग इनमें शामिल हैं। डॉ सिंह ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में स्थित उधमपुर जिला पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों के निर्माण में देश में नंबर एक पर है। उन्होंने आगे कहा कि कटरा में एक इंटरमॉडल स्टेशन (आईएमएस) की स्थापना एक विश्व स्तरीय अत्याधुनिक परियोजना है, जिससे न केवल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा का सुखद अनुभव प्राप्त होगा बल्कि इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को रोजगार, व्यापार आदि के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। निर्माण के विभिन्न चरणों में आधा दर्जन बिजली परियोजनाओं के साथ, किश्तवाड़ उत्तर भारत के बिजली केंद्र के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत में अपनी तरह का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन की स्थापना भदरवाह में की गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र को कठुआ और उधमपुर में दो पासपोर्ट कार्यालय प्राप्त हुए हैं। डॉ सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लखनपुर में प्रवेश बिंदु पर डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह की एक प्रतिमा लगाई गई है, जबकि पटनीटॉप को गंडोला लिफ्ट प्राप्त हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^