21-Feb-2024 06:10 PM
2946
श्रीनगर, 21 फरवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और यहां के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार से बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में स्कीइंग के लिए बुनियादी ढांचे को सुधारने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अधिक शीतकालीन खेल प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए गुलमर्ग में स्कीइंग बुनियादी ढांचे में सुधार करने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
श्री अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में मीडिया से कहा, “मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि गुलमर्ग को केवल खेलो इंडिया खेलों के नजरिये से न देखें, बल्कि इसे पूरी तरह से स्कीइंग गंतव्य के रूप में विकसित करें। गुलमर्ग में इसकी क्षमता है और कोंगडोरी में एक नया बुनियादी ढांचा स्थापित करने की जरुरत है जिसे पिछले 10 वर्षों के दौरान कुछ भी विकसित नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जो स्कीयर पहले गुलमर्ग आना पसंद करते थे, वे अब स्कीइंग के लिए कजाकिस्तान जाना पसंद करते हैं। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें खुशी है कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेल गुलमर्ग में आयोजित किए जा रहे हैं।
नेकां उपाध्यक्ष ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगले साल जब खेलो इंडिया गेम्स यहां आयोजित होंगे तो एथलीटों को गुलमर्ग में एक नया बुनियादी ढांचा दिखाई देगा।” खेलो इंडिया विंटर गेम्स का चौथा संस्करण बुधवार को इस स्कीइंग रिसॉर्ट में शुरू हुआ। पांच दिवसीय आयोजन में करीब 800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गुलमर्ग ने अब तक आयोजित शीतकालीन खेलों के सभी संस्करणों की मेजबानी की है।...////...