31-Aug-2021 03:57 PM
6634
उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में अनजान बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा खराब हालत फिरोजाबाद की है। यहां सोमवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था। जैसे ही वह फिरोजाबाद से लखनऊ के लिए निकले। यहां रात में 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे शामिल हैं। इसी के साथ जिले में अनजान बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 45 हो गया है। हालांकि, प्रशासन ने अब तक 39 मौतों की ही पुष्टि की है।
इसी तरह शनिवार को एक दिन के अंदर सहारनपुर के टपरी कला गांव में भी चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। यहां 100 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है। मथुरा के फरह ब्लॉक के 3 गांवों में 60 से ज्यादा लोग इस अनजान बुखार की चपेट में हैं।
फिरोजाबाद के न्यू अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले सुनील कुमार की एक साल की बच्ची शान्या, नगला सिंधी क्षेत्र के जय सिंह का सात साल का बेटा तरुण, छारबाग के रहने वाले धीरज कुमार के सात साल का बेटा निखिल, प्रेमपाल की बेटी रेनू ने दम तोड़ दिया। इन सभी को पिछले कई दिनों से तेज बुखार था। CMO डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि उन्हें इन मौतों के बारे में जानकारी नहीं है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही फिरोजाबाद पहुंचे थे। यहां वह सुदामा नगर में बुखार से पीड़ित बच्चों से और उनके परिजनों का हाल जानने पहुंचे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा था कि सिर्फ 3 बच्चों की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। प्राइवेट अस्पताल में 37 लोगों की जान गई है। इसलिए प्राइवेट अस्पताल के बजाय लोग सरकारी अस्पताल में ही इलाज कराएं।
सीएम ने कहा था कि जिले भर में लगभग 32 बच्चे और 7 वयस्क की मौत हुई है। मेडिकल एजुकेशन और सर्विलांस की टीम को भेजकर जांच करा रहे हैं। इसमें पता चल सकेगा कि यहां डेंगू है या फिर कोई और बीमारी।
Unknown fever..///..unknown-fever-havoc-in-up-4-deaths-in-24-hours-in-firozabad-314485