13-Jul-2024 08:11 PM
6636
देहरादून 13 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने बदरीनाथ एवं मंगलौर के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के विजयी होने पर शनिवार को कहा कि यह जीत इंडिया गठबन्धन की जीत हैं। गठबंधन के सभी सहयोगियों का इस जीत में योगदान है और भविष्य में भी हम इसी प्रकार एकजुटता के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगें। आने वाली चुनौतियों का सामूहिक मुकाबला करेंगे।
श्री माहरा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह जीत संविधान और लोकतंत्र को जिन्दा रखने की जीत है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन के सभी सहयोगी संगठनों को भी बधाई देते हुए कहा कि दोनों विधानसभाओं में सभी ने रात दिन मेहनत कर l, कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाये जाने का काम किया है, इसके लिए सब बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बदरीनाथ से लखपत बुटोला एवं मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को विधायक चुने जाने पर आतिशबाजी कर, एवं मिठाई बांट खुशी जाहिर की। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी शैलजा एवं सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह का सफल मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।...////...