24-Aug-2023 11:35 PM
6284
श्रीनगर, 24 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को महादेव गिर दशनामी अखाड़ा में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक की पूजा-अर्चना की।
उपराज्यपाल ने भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा और सभी लोगों के शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
श्रावण शुक्ल अष्टमी के शुभ अवसर पर, छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थस्थल की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। पवित्र गदा को छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के बाद 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर इस अवसर पर छड़ी-मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत श्री दीपेंद्र गिरि, डॉ मनदीप कुमार भंडारी, सीईओ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, श्री विजय कुमार, एडीजीपी कश्मीर, श्री विजय कुमार बिधूड़ी, मंडलायुक्त कश्मीर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।...////...