उप्र को ‘01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने के लिए तेजी से हो काम: योगी
06-Apr-2022 10:30 PM 7325
लखनऊ, 06 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए नियोजित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को व्यापक बनाने के लिये मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को हुयी अहम बैठक में याेगी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को विस्तार प्रदान करने के लिए विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों का संतुलित विकास करना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयसीमा तय करके आगे बढ़ने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार बैठक में योगी नेे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जाये। उन्होंने कहा, “वर्ष 2017 के बाद हमारा राज्य पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। इस दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के पिछले कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इन उपलब्धियों से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अब और अधिक परिश्रम से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में देश में द्वितीय स्थान पर है। जीएसडीपी की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। योगी ने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ सहित कौशल विकास मिशन एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। प्रत्येक स्तर की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने तथा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के बेहतर परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे तथा हवाई अड्डों के विशाल नेटवर्क के साथ प्रदेश की मूलभूत सुविधायें निरन्तर सुदृढ़ हो रही हैं। इनका लाभ निवेशकों को आकर्षित करने तथा नवीन पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश में वृद्धि तथा 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक योजनाएं बनायी जायें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^