08-Jan-2022 11:01 PM
2999
लखनऊ, 08 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 6411 नये मामले सामने आये हैं।
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज गौतम बुद्ध नगर में 1141 और इसके बाद राजधानी लखनऊ में 876 मरीज मिले। जबकि गाजियाबाद में 683 और मेरठ में 636 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 44 लाख 29 हजार 513 सैम्पल की जांच की गयी हैं। विगत 24 घंटों में 171 मरीज ठीक हुये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 88 हजार 395 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव मामले हैं, जिनमे से 18,184 लोग होम आइसोलेशन में है।
इस बीच बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण के रोगियों की निरंतर बढ़ती संख्या के बीच नगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सहित 93 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के डिप्टी सीएमओ डा गौरव सक्सेना ने बताया कि बुलंदशहर विकास प्राधिकरण एवं खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा अनंत भी कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 248 हो चुकी है।
वहीं, गोण्डा में मुख्य चिकित्साधिकारी समेत चार स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जय गोविंद ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि शनिवार को कुल 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इनमें सीएमओ राधेश्याम केसरी, स्वास्थ अधिकारी राजन यादव व अन्य दो स्वास्थकर्मी शामिल है।...////...