19-Oct-2024 08:34 PM
6568
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करने और उन्हें तकनीकी, वैज्ञानिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
श्री चौधरी ने शनिवार यहां आयोजित “राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन- रबी अभियान 2024” को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं और इससे उत्पादन और किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने देश की कृषि क्षेत्र की प्रगति में किसानों की महत्त्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मनिर्भरता और समृद्धि का आधार है। उन्होंने कहा “हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करने और उन्हें तकनीकी, वैज्ञानिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।”
उन्होंने कहा कि कृषि सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं, इससे उत्पादन और किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि रबी की फसलें भारतीय कृषि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को सुदृढ़ करती हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि श्री मोदी का संकल्प है कि भारतीय किसान सशक्त और आत्मनिर्भर हो। रबी सीजन के इस अवसर पर हमें अपने किसानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम करना होगा तथा सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने किसान हित में अपना एजेंडा सुनिश्चित करते हुए हाल में छह रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया जोकि निश्चित रूप से कृषि एवं किसान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।...////...