उत्तराखंड चुनाव: आप ने 24 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी
07-Jan-2022 08:41 PM 5636
नैनीताल, 07 जनवरी (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहली सूची जारी की जिसमें 24 नामों की घोषणा की गयी है। सूची के अनुसार आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा से जबकि दीपक बाली काशीपुर व सम्मित टिक्कू हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा जिन नामों की घोषणा की गयी है उनमें विजय-साह घनसाली, प्रवीण बसंल-विकास नगर, डिपंल सिंह-राजपुर रोड, डा. राजे नेगी-ऋषिकेश, प्रशांत राय-बीएचईएल रानीपुर (हरिद्वार), प्रेम सिंह-भगवानपुर, शादाब आलम-पिरान कलियर, नवनीत राठी-मंगलौर, नरेश शर्मा-हरिद्वार ग्रामीण, मनोहर लाल पहाड़िया-पौड़ी, दिगमोहन सिंह-चौबट्टाखाल, भूपेश उपाध्याय-कपकोट, बसंल कुमार-बागेश्वर, सुरेश चंद्र बिष्ट-सल्ट, डा. हरीश आर्य-सोमेश्वर, अमित जोशी-अल्मोड़ा, राजेश बिष्ट-लोहाघाट, मदन मेहेर-चंपावत, शिशुपाल सिंह रावत-रामनगर, डा. यूनुस चौधरी-जसपुर और अजय जायसवाल-सितारगंज विधानसभा शामिल हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में से आम आदमी पार्टी ने पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर बाजी मार ली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^