10-Dec-2022 05:47 PM
6556
देहरादून/ चमोली, 10 दिसंबर, (संवाददाता) रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस चालू कर दी है। चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है। रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। अब तक इस एरिया में किसी भी तरह की दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं थी।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा “ प्रधान मंत्री के 'डिजिटल इंडिया' विज़न के अनुरूप और उत्तराखंड को 'डिजिटल देवभूमि' में बदलने के अपने प्रयास में आज, जियो उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक 4 जी सेवा लाने में सफल रहा। माणा गांव में जियो द्वारा 4जी सेवा की शुरुआत सराहनीय है। इतने दूर दराज़ के इलाके में टावर लगाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। मैं जियो को धन्यवाद देना चाहता हूं, वे डिजिटल परिदृश्य पर राज्य के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड के नागरिकों के लाभ के लिए जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।...////...