उत्तराखंड में इस बार वोट स्कूल के नाम पर पड़ेगा: सिसोदिया
16-Dec-2021 11:25 PM 2395
हल्द्वानी 16 दिसंबर (AGENCY) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित एक सरकारी स्कूल की बदहाली का जिक्र करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य में इस बार वोट स्कूल के नाम पर पड़ेगा। हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आज ‘देवभूमि की बात, मनीष सिसोदिया के साथ’ विषय पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने यह बात कही। श्री सिसोदिया ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा,“उत्तराखंड में इस बार के चुनाव में वोट स्कूल के नाम पर पड़ेगा, न कांग्रेस के नाम पर पड़ेगा न भारतीय जनता पार्टी के नाम पर पड़ेगा बल्कि स्कूल के नाम पर पड़ेगा।” अपने सम्बोधन में श्री सिसोदिया ने नैनीताल जिले की लालकुआं तहसील स्थित एक सरकारी स्कूल की बदहाली का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे से हल्द्वानी की ओर आते समय उन्हें लालकुआं कस्बे के एक सरकारी स्कूल को देखने का अवसर मिला। श्री सिसोदिया ने स्कूल की खस्ता हालत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि इतनी खराब हालत में स्कूल देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा,“इससे खराब स्कूल मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।” श्री सिसोदिया ने यह भी कहा कि इन क्लास रूम में उत्तराखण्ड का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। जनसभा से पूर्व कुमाऊंनी परिधान रंगवाली-पिछौड़ा पहनी महिलाओं के समूह ने जनसभा स्थल पर श्री सिसोदिया को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, नैनीताल जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल, हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^