उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
20-Apr-2025 09:57 AM 1955
यरूशलेम, 20 अप्रैल (संवाददाता) उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हनौन में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के एक सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार मारा गया सैनिक दक्षिणी इजराइल के बेडौइन शहर राहत का 35 वर्षीय ट्रैकर गालेब स्लीमन अलनासरा था। इसमें कहा गया कि एक अन्य आईडीएफ ट्रैकर और दो महिला सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गईं। इजरायल के ‘चैनल 12 न्यूज’ ने बताया कि हमास के आतंकवादी एक छिपी हुई सुरंग से निकले और आईडीएफ बल पर आरपीजी से फायर किया, जिससे दो महिला सैनिक घायल हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आधे घंटे के बाद, एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसके खिलाफ एक विस्फोटक उपकरण का विस्फोट किया गया। परिणामस्वरूप, अलनासरा मारा गया और दूसरा ट्रैकर घायल हो गया। इससे पहले शनिवार को आईडीएफ ने कहा था कि उसके बख्तरबंद बलों ने सप्ताहांत में दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में 40 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^