वाराणसी : योगी ने फुलवरिया फोरलेन के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया
04-Aug-2022 11:37 PM 2544
वाराणसी, 04 अगस्त (AGENCY) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पहुंचने के बाद कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने वाराणसी शहर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक फुलवरिया फोरलेन के निर्माण कार्य के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। योजना के अंतर्गत लहरतारा के पास बन रहे फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को समय से पूरा कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता पर उन्होंने विशेष जोर दिया। ज्ञात हो कि फुलवरिया फोरलेन की तीन लेन जीटी रोड को जोड़ेगी। बौलिया तिराहे से भी इसी फोरलेन की दो लेन जुड़ेगी। दूसरी ओर लहरतारा से कैंटूनमेंट वाले किनारे तक का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस फोरलेन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लोग न केवल फर्राटा भर सकेंगे, बल्कि लहरतारा चौराहे पर भी कुछ हद तक जाम से निजात मिलेगी। फ्लाईओवर बनने के बाद लहरतारा से कचहरी जाने वाले लोगों को अब कम समय व्यतीत करना पड़ेगा। इसी फोरलेन के माध्यम से बाबतपुर एयरपोर्ट तक का सफर भी आसान हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान योगी के साथ राज्य सरकार के मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। इसके बाद योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने श्रावण मास के दौरान आ रहे दर्शनार्थियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आ रहे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल दर्शनार्थियों के लिए किए गए व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^