नयी दिल्ली 11 जनवरी (संवाददाता) प्लेयर ऑफ द मैच महिप अधिकारी, विजोय गोसाईं और अर्जुन शरीन के शानदार गोलों की बदौलत वाटिका एफसी ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हरा दिया है, वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा एफसी ने अहबाब को 2-1 से हराया।...////...