20-Oct-2024 12:16 AM
4595
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिये कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ नयी दिल्ली, वायनाड संसदीय क्षेत्र, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, खिलाफ, भाजपा, श्रीमती नाव्या हरिदास, उतारा,को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने शनिवार को केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र और विभिन्न राज्यों की 24 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासिचव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र तथा असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की एक, कर्नाटक की दो, केरल की दो, मध्यप्रदेश की दो, राजस्थान की छह और पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों के नाम निम्नलिखित प्रकार हैं।...////...