वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए तीन संस्थानों ने मिलाये हाथ
10-Apr-2025 12:22 AM 6054
जम्मू, 9 अप्रैल (संवाददाता) श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया था, जिसका उद्देश्य आधुनिक ढलान स्थिरीकरण उपायों के डिजाइन के साथ ही उन्नत भू-तकनीकी और भूभौतिकीय जांच के माध्यम से यात्रा मार्ग की दीर्घकालिक सुरक्षा और लचीलापन सुनिश्चित करना था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^