वनाधिकार कानून लागू होने के बाद 41 लाख दावों में से 19 लाख पट्टे ही दिये-करात
14-Dec-2021 10:35 PM 7715
उदयपुर 14 दिसंबर (AGENCY) आदिवासी जनाधिकार एकामंच की राष्टीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वृंदा कारात ने कहा कि देशभर में वनाधिकार कानून 2006 लागू होने के बाद 41 लाख पट्टों के दावे प्राप्त हुए किंतु 19 लाख पट्टे ही दिये गये है। श्रीमती करात आज उदयपुर जिले के झाडोल में आदिवासी जनाधिकार एकामंच जिला कमेटी द्वारा झाड़ोल- कोटड़ा के कार्यकर्ताओं की सयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जगह जगह आदिवासी के पट्टा आवेदन फाईल गायब मिल रही है। उन्होंने कहा कि फाईल इसलिए गायब हो रही है क्योंकि मोदी सरकार ने आदिवासियों के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25000 हजार हैक्टेयर जंगल कार्पाेरेट कंपनियां खत्म कर रही है और दुसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन पर विश्वस्तरीय बैठक में तीन करोड़ हेक्टेयर जमीन पर पेड़ लगाने की घोषणा कर रहै है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों से बड़ा प्रकृति का रक्षक सरकार व कार्पाेरेट नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि वन उपज के मूल्य भी वनाधिकार कानून के अनुसार मिलना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^