वनप्लस ने दिल्ली में की वनप्लस रोड ट्रिप-फ्यूचर बाउंड के दूसरे संस्करण की शुरुआत
15-Jun-2023 08:46 PM 8337
नयी दिल्ली, 15 जून (संवाददाता) वैश्विक तकनीकी ब्रांड वनप्लस ने गुरुवार को यहां वनप्लस रोड ट्रिप-फ्यूचर बाउंड के दूसरे संस्करण की शुरुआत की। कंपनी ने यहां एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें वनप्लस रोड ट्रिप-फ्यूचरबाउंड को हरी झंडी दिखाई गई। इस मौके पर विशेष पॉप-अप वनप्लस एक्सपीरियंस आउटलेट का अनावरण किया गया, जिसमें वनप्लस उत्पादों की विविध रेंज प्रदर्शित की गई। वनप्लस रोड ट्रिप-फ्यूचरबाउंड पूर्वोत्तर और दक्षिणी भारत को भी कवर करेगा। वनप्लस रोड ट्रिप-फ्यूचरबाउंड का मुख्य आकर्षण लोकप्रिय वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट है, जिसे हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, 2023 में लॉन्च किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^