वनत लौटे हमास के बंधन से मुक्त हुए थाईलैंड के 17 नागरिक
30-Nov-2023 04:27 PM 3317
बैंकॉक, 30 दिसंबर (संवाददाता)थाईलैंड के 17 नागरिक लगभग 50 दिनों तक हमास की कैद में रहने के बाद वतन लौट आए हैं। इन लोगों की रिहाई उस समझौते से अलग हुयी है, जिसके तहत हमास ने अब तक 70 इजरायली महिलाओं और बच्चों को रिहा किया है। इन लोगों की रिहाई और संघर्ष विराम के विस्तार से अब हमास के कैद से थाईलैंड के शेष नौ निवासियों की रिहाई की उम्मीद जगी है। हमास ने सात अक्टूबर का इजरायल में हमला करके 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 39 थाईलैंड के नागरिक थे। पिछले दो दिनों के दौरान हमास ने थाईलैंड के छह नागरिकों को रिहा की है, जो चिकित्सीय जांच के लिए अभी इजरायल में हैं, लेकिन जिन अन्य लोगों को मुक्त कराया गया वे साथ थाईलैंड के विदेश मंत्री पारनप्री बहिधा-नुकारा के साथ वतन लौट आए। वे गुरुवार शाम को बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनके परिवार के सदस्य उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चनापा और सिरिरत बुपासिरी ने आधी रात को गाँव से निकल आये थे, ताकि वे अपने भाई बुड्डी सेंगबुन के आगमन के लिए समय पर बैंकॉक पहुँच सकें। चनापा ने बैंकॉक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बीबीसी को बताया, “हमें नींद नहीं आई। पिछले सप्ताह भाई की रिहाई के बारे में पता चला, तो एहसास हुआ कि वह सुरक्षित है। हमें नहीं पता था कि मेरे भाई के साथ क्या हुआ था। हमने फेसबुक समूह, रोजगार विभाग, कुछ परिवारों के जरिए पता करने की कोशिश की, लेकिन हमें कामयाबी नहीं मिली थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^