वर्ल्डवाइड कमाई में तीसरे नंबर पर पहुंची 'केजीएफ चैप्टर-2'
08-May-2022 06:32 PM 8324
मुंबई, 08 मई (AGENCY) कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' ने वर्ल्डवाइड कमाई में 1,100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तथा 'केजीएफ चैप्टर-2' आमिर खान की फिल्म दंगल, बाहुबली-2 और आरआरआर के बाद ऐसा करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है। 'केजीएफ चैप्टर-2' का वर्ल्डवाइड कमाई में दबदबा कायम है। ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड 2,070 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ ने 1,788 करोड़ की कमाई की थी और अब तीसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर-2 ने 1,112 करोड़ कमाई कर ली है। इससे पहले फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया था,“ केजीएफ चैप्टर-2 हिंदी में 400 करोड़ पर नॉट आउट है।” प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 फिल्म में कन्नड़ अभिनेता यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्ठी और अन्य कलाकारों ने काम किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^