15-Sep-2024 08:33 PM
5263
हैदराबाद, 15 सितंबर (वार्ता ) तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने प्रदेशवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर बधाई दी है।
श्री वर्मा ने रविवार को कहा,“मैं पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। करुणा, सहिष्णुता, एकता, सद्भाव और सार्वभौमिक भाईचारे की पैगंबर मोहम्मद की महान शिक्षाएं हम सभी को सभी की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती रहें। चारों ओर शांति और समृद्धि हो! सबसे आदरणीय पैगंबर का मिशन तब पूरा होता है, जब हम अपने साथियों की सेवा विश्वास, भरोसा, देखभाल, दया और करुणा के साथ करते हैं। इस अवसर पर, हम सभी समाज में एकता, सद्भाव, शांति, सार्वभौमिक भाईचारे और समृद्धि को बढ़ावा देने का संकल्प लें। मैं आप सभी को मिलाद-उन-नबी को उसकी सच्ची भावना में मनाने की कामना करता हूं।...////...