वसुंधरा ने पुलिस लाठीचार्ज में घायलों की कुशलक्षेम पूछी
15-Jun-2022 09:20 PM 7074
कोटा,15 जून (AGENCY) राजस्थान में बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में पुलिस के कथित लाठीचार्ज में घायल होने के बाद कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराए गए करीब आधा दर्जन ग्रामीणों से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज दोपहर वहां पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। आरोप है कि बजरी माफिया की मनमानी रॉयल्टी वसूली रोकने और इस वसूली में हिंडोली के थाना प्रभारी की मिलीभगत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की अगुवाई में हिंडोली थाना क्षेत्र में बसोली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर धरना देकर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने कल तड़के कथित रूप से बल प्रयोग किया था जिससे करीब आधा दर्जन घायल ग्रामीणों को कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। श्रीमती राजे आज दोपहर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और भवानी सिंह राजावत सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंची और घायलों से बातचीत कर उन की कुशलक्षेम पूछी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^