वतनार मुठभेड़ में सैनिक शहीद, आतंकवादी भागे
17-Apr-2022 05:51 PM 3684
श्रीनगर 17 अप्रैल (AGENCY) सेना ने रविवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव वतनार में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि आतंकवादी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से शनिवार को गांव वतनार के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 16 अप्रैल को लगभग 1515 बजे श्रीनगर स्थित रक्षा क्षेत्र की घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरु किया।. प्रवक्ता ने कहा,“जब प्रारंभिक घेरा गांव वतनार में किया जा रहा था, आतंकवादियों ने बलों पर भारी मात्रा में गोलियां चलाईं। अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना, लांस नायक निशान सिंह, जो आतंकवादियों पर आरोपित प्रारंभिक घेरा पार्टी का हिस्सा था, ने गोली चला दी और मुठभेड़ में उसके सीने पर बंदूक की गोली का घाव हो गया।” घायल सैनिक सिहं को तुरंत 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सा अधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के तुरंत बाद, अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया। शनिवार और रविवार की सुबह संयुक्त बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास के एक बड़े इलाके की तलाशी भी ली। सूत्रों ने कहा,“ऑपरेशन अब बंद कर दिया गया है।” सूत्रों ने कहा कि इस बीच आतंकवादी भागने में सफल रहे। निशान सिंह (29) वर्ष 2013 में सेना में शामिल हुए थे। वह हरियाणा के गांव-भौदीन, जिला-सिरसा के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि निशान सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बादामी बाग छावनी में आज एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे और सभी स्तरों के जवानों ने वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^