06-Mar-2024 04:36 PM
4252
मुंबई, 06 मार्च (संवाददाता) रजत कपूर, अमृता खानविलकर और आमिर अली-स्टारर वेब सीरीज 'लुटेरे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।वेबसीरीज लुटेरे की कहानी सोमालिया के समुद्री लुटेरों पर आधारित है, जो भारतीय विमान पोत को निशाना बनाकर लूटपाट करते हैं। इंडियन नेवी उनके खिलाफ क्या एक्शन लेती है, यह सब कुछ वेब सीरीज में देखने को मिलेगा। लुटेरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।निर्माता शैलेश आर सिंह ने कहा, लुटेरे का उद्देश्य एक ऐसी पृष्ठभूमि के साथ एक कहानी बताना था जिसे पहले इस तरह से नहीं दिखाया गया है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी थी तब से मेरा लक्ष्य उस दृष्टिकोण को जीवन में लाना था। यह परियोजना कहानी कहने की एक विशेष यात्रा है, और मैं दर्शकों को डिज्नी + हॉटस्टार पर इसका अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं।निर्देशक जय मेहता ने कहा, हंसल सर के साथ एक बार फिर सहयोग करते हुए, मुझे बेहद खुशी है।मैं दर्शकों को लुटेरे देखने के लिये आमंत्रित करने के लिए रोमांचित हूं जो विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।जय मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज लुटेरे का निर्माण शैलेश आर सिंह ने हंसल मेहता के साथ किया है। लुटेरे 22 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।...////...