वेबसीरीज पकड़ुआ बियाह में काम करना रहा अभूतपूर्व: अनारा गुप्ता
01-Mar-2024 06:37 PM 7633
पटना, 01 मार्च (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अनारा गुप्ता का कहना है कि वेबसीरीज पकड़ुआ बियाह में काम करना उनके लिये अभूतपूर्व अनुभव रहा है।भोजपुरी अभिनेता और गायक, अंकुश राजा ने कहा कि मैं भोजपुरी मनोरंजन उद्योग को फलते-फूलते देखकर रोमांचित हूं। इस भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले एक कलाकार के रूप में, यह मुझे गर्व से भर देता है। मेरी वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ चौपाल ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। सभी भोजपुरी बोलने वालों को अवश्य देखना चाहिए। यह हमारी भाषा की प्रगति को खूबसूरती से दर्शाता है। भोजपुरी अभिनेत्री, डॉ. अनारा गुप्ता ने कहा, इस उद्योग में काम करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। ‘पकड़ुआ बियाह’ जैसी वेब सीरीज में योगदान करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो अब ओटीटी चौपाल पर उपलब्ध है। चौपाल ओटीटी के संस्थापक संदीप बंसल ने कहा, चौपाल ने भोजपुरी कंटेंट तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘पकड़ुआ बियाह’ भोजपुरी समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।हम न केवल कंटेंट, बल्कि असाधारण सामग्री प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, जिसमें कभोजपुरी सिनेमा उद्योग के शीर्ष कलाकार शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^