वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के सेंटर ऑफ एक्सीलैंस फॉर इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप्स के साथ किया समझौता
27-Jun-2023 09:40 PM 4824
नयी दिल्ली/हैदराबाद 27 जून (संवाददाता) ग्लोबल स्तर पर विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन समूह वेदांता लिमिटेड ने अपने ग्लोबल कॉर्पाेरेट इनोवेशन, एक्सीलरेटर और वेंचर प्रोग्राम वेदांता स्पार्क के लिए कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सेंटर ऑफ एक्सीलैंस फॉर इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप्स (सीआईआई सीआईईएस) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वेदांता समूह की कंपनियों के साथ साझेदारी में बड़े पैमाने पर प्रभाव पैदा करने के लिए सस्टेनेबल और परिवर्तनकारी टैक्नोलॉजी का उपयोग करके स्टार्ट-अप में तेजी लाना है। अब तक 120 से अधिक प्रोजेक्ट्स के लिए 80 स्टार्ट-अप पहले ही शामिल हो चुके हैं। सीआईआई सीआईईएस स्टार्ट-अप की पहचान और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे वेदांता स्पार्क की सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^