15-Feb-2022 09:04 PM
3388
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाये जाने की घोषणा का देश भर से विभिन्न सिख जत्थों, संगतों और आम-जन ने उनको पत्र लिख कर प्रधानमंत्री के इस कदम की प्रशंसा की है। इस बारे में श्री मोदी के नाम के ऐसे हजारों पत्र प्राप्त हुए हैं
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार,“ प्रधानमंत्री को चिट्ठियां लिखकर इस घोषणा पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों ने इस निर्णय को दुनिया भर में सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए गर्व का क्षण कहा और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। ”
सूत्रों के अनुसार देश के इतिहास में शहादत की अनूठी मिसाल कायम करने वाले साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को ‘वीर बालक दिवस’ मनाये जाने के फैसले पर देशवासियों के हजारों पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्राप्त हुए हैं।”
देश भर से देशवासियों से प्राप्त इन पत्रों में इस कदम की सराहना करते हुए“ गुरु साहिबान से प्रधानमंत्री श्री मोदी पर आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना भी की गयी है, ताकि वे निरंतर देश एवं समाज की सेवा करते रहें। ”
पत्रों में देशवासियों ने कहा है कि विश्व भर में सिख पंथ के अनुयाई एवं सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस घोषणा से गौरव महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्व के साथ घोषणा की थी कि इस वर्ष से, 26 दिसंबर ‘वीर बाल दिवस’के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों की साहस और न्याय के प्रति उनके संकल्प के लिए उन्हें उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
प्रधानमंत्री ने एक घोषणा में कहा था कि ‘वीर बाल दिवस’उस दिन मनाया जायेगा,जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा चुनवाये जाने के कारण शहीद हुए थे। इन दोनों महान बालकों ने धर्म के सर्वोच्च सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु का वरण किया था।...////...