वेलकम दू द जंगल के सभी कलाकारों ने अपने आप को अहमद खान के हवाले कर दिया है : श्रेयस तलपड़े
08-May-2024 01:21 PM 3292
मुंबई, 08 मई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े का कहना है कि वेलकम टू द जंगल के सभी कलाकारों ने अपने आप को निर्देशक अहमद खान के हवाले कर दिया है और सभी उनके निर्देशानुसार ही काम करते हैं। 'वेलकम' और 'वेलकम 2' की सफलता के बाद अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का जब क टाइटल ट्रैक वीडियो शेयर किया गया था, उसमें अक्षय कुमार, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कहा,सभी कलाकारों के अपने विचार और सुझाव होते हैं।हम सभी सुबह वेलकम टू जंगल में 17 कलाकारों के साथ तैयार होकर अहमद से पूछते हैं कि आज हम क्या कर रहे हैं। वह पूरा दृश्य पढ़ते हैं। फिर हर कोई विचार रखता है।अहमद सबकी बात सुनते हैं, लेकिन वहीं करते हैं जो वह चाहते हैं। जब हममें से 17-18 लोग परफॉर्म कर रहे होते हैं, तो सोचते हैं कि सीन कैसा जा रहा है, लेकिन ये सीक्वेंस बेहद मजेदार बन गए क्योंकि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। हमने खुद को उनके हवाले कर दिया है।' बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत 'वेलकम टू द जंगल' फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म इस साल के अंत में 20 दिसंबर को क्रिसमस सप्ताह के दौरान रिलीज हो सकती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^