25-Jan-2022 11:22 PM
2648
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (AGENCY) अनुभवी एवं सीनियर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि अनुभवी स्पिनर, जिसने अब सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में अपनी जगह को पक्का कर लिया है, का इलाज चल रहा है और वह छह फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला से चूक जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह मैचों (तीन वनडे, तीन टी-20) के लिए भारतीय टीम चयन मंगलवार को होने की उम्मीद थी, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कुछ चयनकर्ताओं की अनुपलब्धता के कारण इसे स्थगित करना पड़ा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका से भारत पहुंचने के लिए लगभग 24 घंटे का सफर तय किया है। चयन समिति की बैठक अब अगले दो दिनों में हो सकती है।
अश्विन की अक्टूबर-नवंबर 2021 में टी-20 विश्व कप के बाद से सफ़ेद बॉल टीम में वापसी एक दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। यह फैसला 2022 टी-20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है। समझा जाता है कि अश्विन काे सीमित ओवरों के सभी प्रारूपों में शामिल करने का फैसला कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं की आपसी सहमति से लिया गया है। सभी ने टीम में अश्विन जैसे अनुभवी और विशेषज्ञ स्पिनर होने की आवश्यकता को समझा।...////...