व्हीलचेयर क्रिकेट चौंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात,यूपी एवं दिल्ली जीते
29-Nov-2022 09:53 PM 4810
उदयपुर 29 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यू सी आई और राजस्थान रॉयल्स के तत्वावधान में चल रहे व्हीलचेयर क्रिकेट चौंपियनशिप के दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली ने मैच जीते। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम-सत्र में संस्थान के नारायण दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी में मेजबान राजस्थान बनाम उत्तराखंड के बीच मैंच हुआ। टॉस हारकर राजस्थान ने पहले बेटिंग करते हुए 15.2 ओवर में 102 रन बना ऑल आउट हो गई। जवाब में उत्तराखंड के अफताब अंसारी के अर्द्ध शतक के बदौलत 12 ओवर में 6 विकेट से जीत अपने नाम की। उत्तराखंड के अजय शर्मा 4 ओवर में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। इधर रेलवे ग्राउंड पर तमिलनाडु वर्सेज उडीसा के मध्य खेले गए मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उडीसा की टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई। परिणामस्वरूप तमिलनाडु 199 से विजयी हुई। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच जेयन रहे। जिन्होंने 54 गेंद पर शानदार 115 रन का योगदान दिया। वहीं आरसीए ग्राउंड में छतीसगढ़ बनाम पंजाब के मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ की टीम ने 7 विकेट पर 192 रन जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 158 रन ही बना सकी। यह मैच छत्तीसगढ़ 34 रन से जीता। करियर का पहला शतक 107 रन बनाने वाले पोषण को मैन ऑफ द मैच का खिताब वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने ट्रॉफी भेंटकर दिया। दूसरी पारी में आरसीए ग्राउंड पर गुजरात वर्सेज आंध्रप्रदेश का मुकाबला हुआ। जिसमें आंध्रप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 9 विकेट पर 80 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने मात्र 8 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात के कैप्टन भीमा खुन्ती 17 बोल पर 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। रेलवे ग्राउंड का द्वितीय मैच उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल के बीच हुआ। टॉस हिमाचल ने जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी। यूपी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में धुआंधार 1 विकेट पर 310 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर मात्र 93 रन ही बना सका। यूपी यह मुकाबला 217 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच शैलेष यादव रहे। नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी के दूसरे मैच में दिल्ली वर्सेज मुम्बई में टॉस मुम्बई ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। दिल्ली टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए। सर्वाधिक 74 रन साहिल ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई टीम 5 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। यह मुकाबला दिल्ली के नाम रहा। मैन ऑफ द मैच महेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 31 बॉल पर 49 रन एवं 1 विकेट भी लिया। आज सर्वाधिक 310 रन का रिकॉर्ड यूपी के नाम बना ,कल के मैच में एमपी के नाम बना 274 रन का रिकॉर्ड टूटा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^