गणेश प्रतिमाओं को डंपर से तालाब में फेंकने का VIDEO वायरल
21-Sep-2021 04:52 PM 2806
इंदौर | इंदौर नगर निगम (आईएमसी) द्वारा विसर्जन के लिए शहरभर से एकत्र गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से तालाब में फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रशासन ने इसके बाद कार्रवाई की है। इंदौर के नगर आयुक्त प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि 9 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। 2 को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में ये सभी भगवान गणेश की मूर्तियों को डंपर से एक जलाशय में फेंकते हुए दिख रहे हैं।नगर आयुक्त ने कहा कि उन्हें मूर्तियों को सम्मानपूर्वक विसर्जित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन नहीं किया। उन्होंने लोगों की भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाई है। हम उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।वायरल वीडियो में ट्रकों में सवार कुछ लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं को एक तालाब में धड़ाधड़ फेंकते नजर आते हैं। वीडियो पर आक्रोशित नागरिक इस कृत्य से अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर आईएमसी प्रशासन की तीखी आलोचना कर रहे हैं।आईएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रकों में रखी गईं गणेश प्रतिमाओं को सोमवार को शहर की जवाहर टेकरी के तालाब में फेंके जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस शहरी निकाय की आयुक्त प्रतिभा पाटिल ने कार्रवाई की है। आईएमसी ने 10 दिवसीय गणेशोत्सव की समाप्ति पर रविवार को अनंत चतुर्दशी पर शहर में अलग-अलग जगहों पर विशेष केंद्र बनाकर गणेश प्रतिमाएं एकत्र की थीं, ताकि तय जल स्रोतों में इनका सुव्यवस्थित विसर्जन किया जा सके। Ganesh idols..///..video-of-throwing-ganesh-idols-from-dumper-into-pond-goes-viral-318709
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^