विजयन ने की सीतलवाड़ की गिरफ्तारी की निंदा
27-Jun-2022 11:12 PM 6588
तिरुवनंतपुरम 27 जून (AGENCY) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर बी श्रीकुमार की गिरफ्तारी की सोमवार को निंदा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,“2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अथक संघर्ष करने वाली तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने कहा,“संघ परिवार की राजनीति के इन दमनकारी उपायों के आगे भारत में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतें नहीं झुकेंगी।” गुजरात दंगों के मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अहमदाबाद अपराध शाखा द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद पुलिस की अपराध जांच शाखा (डीसीबी) द्वारा दायर एक रिपोर्ट के आधार पर राज्य की पुलिस और आतंकवाद विरोधी दस्ता(एटीएस) ने संयुक्त कार्रवाई में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक आर बी श्रीकुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^