19-Aug-2022 11:24 PM
8860
अमृतसर, 19 अगस्त (AGENCY) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान एडीए, पुडा भवन, अमृतसर के कार्यालय में तैनात चपरासी अमृतदीप सिंह को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार सह आरोपी एसडीओ पुडा विजयपाल सिंह की तलाश जारी है।
विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अमृतदीप सिंह, चपरासी, पुडा को सौरभ भाटिया की शिकायत पर सुशांत लोक, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया है कि एसडीओ अमृतसर न्यू पाल एवेन्यू स्थित अपने भूखंड को बेचने के लिए अनापत्ति (एनओसी) जारी करने के एवज में उनसे 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।...////...