विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह बताई
15-Dec-2024 01:37 PM 2658
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (वार्ता ) बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह बताई है।विक्रांत मैसी ने आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक 2024' में शिरकत की।उन्होंने सेशन 'ना टायर्ड, ना रिटायर्ड, 12वीं फेल, हीरो पास' में अपने फिल्मी करियर, फैमिली लाइफ और बच्चे को लेकर बातचीत की।विक्रांत से उनकी एक्टिंग छोड़ने वाली पोस्ट सवाल पूछा गया।क्यों वो करियर पीक पर रीस्टार्ट करना चाहते हैं? क्या इसके पीछे कोई प्रेशर है या सोशल मीडिया ट्रोलिंग? विक्रांत मैसी ने बताया वे खुद को बॉर्डर लाइन इंट्रोवर्ट मानते हैं।सोशल मीडिया पर मजबूरी में आते हैं।रिटायरमेंट पोस्ट पर विक्रांत ने कहा,जब मैंने ये पोस्ट डाला उसके अगले दिन मैं पीएम और पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने वाला था। एक साधारण परिवार से आने वाले लड़के ने, जिसने बस एक्टिंग करनी चाही, भले ही कोई भी रोल हो, उसने अपने जीवन में इतना बड़ा दिन देखा. क्या इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा उसपर।मैंने अगले दिन कहा कि ये मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है, पीएम और पूरी कैबिनेट के साथ बैठकर फिल्म देख रहा हूं। 11 सालों में जबसे वो पीएम बने हैं बस मेरी फिल्म देखी है।ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।विक्रांत मैसी ने बताया,मेरे मन में बस यही विचार आया अब कैसे खुद को बेहतर करूं। साथ ही पर्सनल रीजन भी थे।इसी साल मेरे बेटा हुआ।बिजी होने की वजह से बेटे, पत्नी, पेरेंट्स संग समय नहीं बिता पा रहा हूं. जब वो पहली बार चला तो मेरे पास फोटो आई।तब एहसास हुआ क्या ही फायदा इतना सब करके, जब बेटा तुम्हारा हाथ पकड़कर न चल सके. उस वक्त मैंने बतौर एक्टर, पति, बेटा, पिता होने के नाते सभी चीजों को सोचकर वो पोस्ट किया था।मुझे लगा इससे ज्यादा इस देश में बतौर एक्टर मैं क्या ही कर सकता हूं।यहां से तो बेहतर ही होना पड़ेगा।मैं चाहता हूं लोगों को मैं अपने काम से खुश करूं।बस यही चाहता हूं और बेहतर बनने के लिए रीस्टार्ट करूं। विक्रांत ने बताया उन्होंने पिछले साल 280 दिन शूट किया था। वो कहते हैं- जो जिंदगी जीने का सपना देखा वो मिला, लेकिन उसे जियो तो सही।विक्रांत ने भरोसा दिलाया कि वो दमदार वापसी करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^