विक्रम के “प्रताप” से मुंबई की जीत से दूरी खत्म
06-Feb-2022 10:49 PM 8477
फातोरदा , 06 फरवरी (AGENCY) विक्रम प्रताप सिंह के गोल ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी की सात मैचों से चली आ रही जीत से दूरी को खत्म कर दिया। स्थानापन्न विंगर के एकमात्र गोल की मदद से मुंबई ने रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया। अपनी पूर्व टीम के खिलाफ दाहिने फ्लैंक पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए मुंबई के विंगर लाललियांजुआला छांगटे को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अपनी छठी जीत से मुंबई अंक तालिका में छठे से पांचवें पायदान पर आ गई है। कोच डेस बकिंगहम की टीम के 14 मैचों से जमशेदपुर एफसी के बराबर 22 अंक हो गए हैं, लेकिन मौजूदा चैम्पियन गोल औसत के आधार पर पीछे है। वहीं, अपनी छठी हार के कारण चेन्नइयन अंक तालिका में सातवें स्थान पर बरकरार है। पूर्व चैम्पियन के 15 मैचों में पांच जीत और चार ड्रा से 19 अंक हैं। मैच का एकमात्र गोल 85वें मिनट में आया, जब स्थानापन्न विंगर विक्रम प्रताप सिंह के लेफ्ट फुटर से मुंबई को लम्बे इंतजार और कई प्रयासों के बाद 1-0 की बढ़त मिल गई। चेन्नइयन की तरफ से एक डिफेंसिव खामी के कारण मिले अवसर पर स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियन अटैकिंग मिडफील्डर ब्रैडेन इनमाम ने दाहिने तरफ से अपना शॉट ब्लॉक हो जाने के बाद रिबाउंड पर गेंद को फिर से नियंत्रण पर लिया और बॉक्स के बाहर से क्रॉस डाला, जिस पर पोस्ट के बायीं तरफ खाली खड़े विक्रम ने लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोलकीपर देबजीत मजूमदार को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेज दिया। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में दबदबा मुंबई का रहा। क्योंकि पिछली बार पहले चरण में जब ये दोनों टीमों एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो मुंबई ने चेन्नइयन को 1-0 के अंतर से ही हराया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^