विंबलडन : पेगुला, आंद्रीवा ने क्वार्टरफाइनल में कदम रखा
09-Jul-2023 11:59 PM 5336
लंदन, 09 जुलाई (संवाददाता) अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला और रूस की युवा सनसनी मीरा आंद्रीवा ने रविवार को विंबलडन में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। पेगुला ने प्री-क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-1, 6-3 से हराया, जबकि 16 वर्षीय आंद्रीवा ने तीसरे चरण में अपनी हमवतन एनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2, 7-5 से मात दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^