विंडिज ने भारत को दिया 150 रन का लक्ष्य
03-Aug-2023 10:06 PM 1322
तारोबा, 03 अगस्त (संवाददाता) वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (32 गेंद, 48 रन) और निकोलस पूरन (34 गेंद, 41 रन) के योगदानों की बदौलत पहले टी20 में गुरुवार को भारत के सामने 150 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। कैरिबियाई टीम की ओर से कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना सका। भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिये, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेस्ट इंडीज ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, लेकिन स्पिनरों के सामने मेजबान टीम संघर्ष करती नजर आयी। युजवेंद्र चहल ने पावरप्ले के अंदर अपना पहला ओवर डालते हुए काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग को आउट किया, जबकि पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को आउट किया। किंग ने 19 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 28 रन बनाये, हालांकि मेयर्स और चार्ल्स क्रमशः तीन और एक रन ही बना सके। पॉवेल को देखते हुए हार्दिक पांड्या स्पिनरों से गेंदबाजी करवा सकते थे लेकिन क्रीज पर निकोलस पूरन के आने के बाद उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांड्या ने पूरन का विकेट चटकाया भी, हालांकि इससे पहले उन्होंने 34 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बना लिये। पूरन का विकेट गिरते ही पांड्या ने युज़वेंद्र चहल को गेंद सौंपी, हालांकि पॉवेल ने उनका स्वागत छक्का लगाकर किया और शिमरन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिये 24 गेंद पर 38 रन की साझेदारी की। पॉवेल विंडीज को विशाल स्कोर की ओर ले जा सकते थे लेकिन भारत ने अंतिम तीन ओवरों में बेहतरीन अनुशासन दिखाया। मुकेश कुमार ने 18वें ओवर में मात्र छह रन देकर विंडीज पर दबाव बनाया। अर्शदीप ने इस दबाव का फायदा उठाते हुए अगले ओवर में छह रन हेटमायर और पॉवेल के विकेट चटका लिये। पॉवेल ने 32 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों सहित 48 रन बनाये, जबकि हेटमायर सिर्फ 10 रन का योगदान दे सके। मुकेश ने आखिरी ओवर में मात्र नौ रन देते हुए वेस्ट इंडीज की पारी को 149/6 के स्कोर पर रोक दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^