05-Jan-2024 06:38 PM
4436
चंडीगढ़, 05 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव उत्तराखंड की पार्टी प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के प्रति प्रदेश के लोगों में नाराजगी और विरोध हर रोज बढ़ रहा है। यही कारण है कि विरोध, धरने, प्रदर्शन का एक टेंट उखड़ने से पहले ही दूसरा टेंट कहीं न कहीं गाड़ दिया जाता है। इस सरकार की वादा खिलाफी से कर्मचारी बुरी तरह तंग हो चुके हैं, जबकि जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।
कुमारी सैलजा ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा कि जब भी कोई कर्मचारी संगठन अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिये हड़ताल, धरने या प्रदर्शन का सहारा लेता है तो अंत: परेशानी आम जनता को ही उठानी पड़ती है। सरकार कर्मचारियों के साथ किये गये वादे पूरे करने में असमर्थ रही है, जो भी कर्मचारियों की मांगें हैं, उन्हें सरकार अनसुना करती है। इसलिये धरना, प्रदर्शन करना कर्मचारियों की मजबूरी बन जाता है।...////...