विपक्ष की चुनाव आयोग से गुहार, समय से सम्पन्न कराये विस चुनाव
28-Dec-2021 10:52 PM 1646
लखनऊ 28 दिसंबर (AGENCY) देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा),कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव आयोग से राज्य में तय समयावधि में विधानसभा चुनाव संपन्न कराये जाने का अनुरोध किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र के नेतृत्व में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को लखनऊ में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत योजना भवन में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर की। बैठक में मौजूद सपा,बसपा और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने एक सुर में आयोग से कहा कि प्रदेश में चुनाव समय से सम्पन्न कराये जायें। बसपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल मेवालाल गौतम,आर ए मित्तल और जमील अख्तर ने आयोग को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया था “ लोकतंत्र में चुनाव एक त्योहार की तरह होता है। लोकतांत्रिक और संवैधानिक औजार एक सामान्य व्यक्ति को अपने प्रतिनिधि चुनने की शक्ति प्रदान करता है। इसलिये बगैर किसी विघ्न बाधा के चुनाव प्रक्रिया को समय से पूरा किया जाना चाहिये। ” उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान होने वाले चुनाव में रैली और रोड शो में आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराना आयोग को सुनिश्चित करना होगा। आयोग को यह भी देखना चाहिये कि चुनाव में कोई भी दल अपनी शक्ति का बेजा इस्तेमाल न कर सके और धर्म जाति को चुनाव का आधार न बनाया जा सके। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल में जेपीएस राठौर,अरविंद कुमार शर्मा,अरूणकांत तिवारी,अखिलेश अवस्थी और ओम पाठक ने आयोग के सदस्यों से मुलाकात की । बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद अरविंद शर्मा ने कहा कि उन्होने पार्टी की ओर से कुछ सुझाव आयोग को दिये है। “ हमने सभी पुलिस थानो में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती किये जाने की सलाह दी है। इसके अलावा घनी बस्तियों में स्थित मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के सभी जरूरी प्रबंध करने का सुझाव दिया है। ” सपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव को समय पर कराने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यूनीवार्ता से कहा “ हमने चुनाव आयोग से तय समय पर चुनाव कराने की मांग की है और कहा कि इसे किसी भी कीमत पर टाला न जाये। ” प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, के के श्रीवास्तव और डा हरिशचन्द्र श्रीवास्तव शामिल थे। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओंकार नाथ सिंह,वीरेन्द्र मदान और अनस खान ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल हर दल के लिये बराबर होने चाहिये। सत्ताधारी दल इसकी अनदेखी कर रहा है जबकि विपक्षी दलोें की रैलियों को नियम का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो सरासर गलत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^