विपक्षी एकता बैठक के लिए शीर्ष नेता पटना पहुंचे
22-Jun-2023 11:17 PM 5672
पटना 23 जून (संवाददाता) अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकता बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित शीर्ष विपक्षी नेता आज पटना पहुंचे वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कल पहुंचने की संभावना है। सुश्री बनर्जी ने पटना पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से उनके आवास पर मुलाकात की। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर श्री यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के साथ सुश्री ममता बनर्जी की बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^