यूपी की 165 सीटों पर ताल ठोंकेगी वीआईपी
19-Sep-2021 10:47 AM 9017
प्रयागराज । पड़ोसी राज्य बिहार की एनडीए सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अब उप्र विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है। पार्टी के मुखिया एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका दल निषादों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 165 सीट पर मैदान में उतरेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निषाद समाज के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था नहीं होती है तो वह अलग चुनाव लड़ेंगे। सपा, बसपा, कांग्रेस व भाजपा से समझौता नहीं करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो व बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को प्रयागराज में कहा कि उनकी पार्टी क्षेत्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती हैं। एनजीटी की ओर से मल्लाहों द्वारा नदी से बालू खनन प्रतिबंधित करने पर भी नाराजगी जताते हुए सहनी ने कहा कि पुश्तैनी काम बंद करा देने से तमाम परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दिशा में भी सरकार को जल्द ठोस कदम उठाना होगा। तालाबों के पट्टे के बावत उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सरकारी न्यूनतम दर पर पट्टा दिया जाना चाहिए। उप्र में कई स्थानों पर पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की घोषणा करने वाले मुकेश सहनी ने शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर से भी बंद कमरे में एक घण्टे तक बैठक की। ..///..vips-will-beat-ups-165-seats-318226
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^