विशेष खनिजों, रसायनों का आपूर्ति स्रोत कुछ देशों में केंद्रित होना जोखिम: गोयल
25-Sep-2024 12:17 AM 1844
नयी दिल्ली/ सिडनी, 24 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने समृद्धि के लिए भारत-प्रशांत क्षेत्रीय आर्थिक समझौते (आईपीईएफ) के सदस्य देशों को दुर्लभ खनिजों, कृषि और चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी रसायनों और चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन और विनर्माण के कुछ एक देशों में केंद्रित होने से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती के लिए जोखिमों के प्रति सावधान किया है। श्री गोयल ने इस समझौते के तहत स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था संबंधी समझौतों और आईपीईएफ समग्र समझौते को अगले माह से लागू किए जाने पर सदस्य देशों में बनी सहमति का स्वागत किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^