विष्णु मांचू ने धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की
08-Apr-2025 03:33 PM 8540
मुंबई, 08 अप्रैल (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु मांचू ने आध्यात्मिक गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) से मुलाकात की।विष्णु मांचू ने बागेश्वर बाबा से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान, बागेश्वर बाबा ने विष्णु मांचू, निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और फिल्म के खलनायक अर्पित रांका सहित कन्नप्पा की टीम को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने भक्त कन्नप्पा की महानता के बारे में विस्तार से बात की और फिल्म की झलकियां देखीं, तथा इसके विज़न की सराहना की। उन्होंने सिनेमा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और प्राचीन कहानियों को सामने लाने के प्रयास की प्रशंसा की, तथा कहा कि ऐसी फ़िल्में अवश्य बननी चाहिए और जन-जन तक पहुंचनी चाहिए।बागेश्वर बाबा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब भारतीय पौराणिक कथाओं में इतनी गहराई और सुंदरता है, तो पश्चिमी कथाओं की नकल करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने फ़िल्म की सफलता के लिए अपने हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनायें भी दीं।विष्णु मांचू अपनी ज्योतिर्लिंग यात्रा जारी रखेंगे, जो भगवान शिव के बारह पवित्रतम मंदिरों की पवित्र तीर्थयात्रा है। उन्होंने महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा किया, जो इस आध्यात्मिक यात्रा में एक और दिव्य कदम है। फिल्म कन्नप्पा एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी बयां करती है। इस फिल्म में विष्णु मांचू के साथ प्रीति मुखुंधन,मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल की अहम भूमिका है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^