विश्व कप की दौड़ से बाहर हुई विंडीज
01-Jul-2023 08:08 PM 1919
हरारे, 01 जुलाई (संवाददाता) दो बार की विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज ऐतिहासिक उलटफेर में शनिवार को स्कॉटलैंड से सात विकेट से हारकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हो गयी। विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में विंडीज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑलआउट हो गयी। स्कॉटलैंड ने 183 रन का लक्ष्य 43.3 ओवर में हासिल कर कैरिबियाई टीम का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया। एकदिवसीय क्रिकेट के शुरुआती दौर में उसे प्रासंगिकता देने वाली वेस्ट इंडीज इस झकझोर देने वाली हार के कारण पहली बार विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^