15-Feb-2022 06:44 PM
2660
वाशिंगटन 15 फरवरी (AGENCY) दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है और बीते 28 दिन में दुनिया भर में जहां कोविड-19 संक्रमण के आठ करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 71 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन ले ली है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या 41,35, 06,834 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 58,26,564 पहुंच गया है। वहीं 10,224,083,403 लोगों ने वैक्सीन ले ली है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 77,919,052 और अब तक कुल 922,473 लोगों की मौत हो चुकी है। गत 28 दिनों की अवधि में अमेरिका में 11,327,036 नये मामले सामने आये जबकि 67,358 लोगों की मौत हुई।
दूसरे स्थान पर फ्रांस है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 21,886,328 है और यहां अब तक 1,36,187 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवा दी। फ्रांस में पिछले 28 दिन के दौरान 7,498,192 नये मामले सामने आये हैं जबकि 7,933 और मरीजों की मौत हो गयी।
वहीं, भारत में जहां कुल संक्रमितों की संख्या 42,692,943 हो गई है। पिछले 28 दिन के दौरान देश में 5,074,672 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस अवधि में 22,597 लोगों की मौत हो गई है,जिससे मृतकों का आंकड़ा 509,358 पहुंच गया है।
इसके बाद ब्राजील का स्थान आता है जहां अब तक 27,552,267 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 639,151 हो गया है।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 12,628,843 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,20,227 तक पहुंच गया है।
ब्रिटेन में अभी तक 18,475,373 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 160,166 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,102,736 हो गई है और इस महामारी से अब तक 334,093 लोगों की मौत हो गयी है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,984,953 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 90,808 लोग जान गंवा चुके हैं।
वहीं इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,134,451 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 151,296 हो गया है।
स्पेन में कोरोना से अब 10,672,906 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 96,596 लोगों की मौत हो चुकी है।...////...