विश्वकप में मिली निराशा के भंवर से निकलना चाहेगा भारत
16-Dec-2023 08:29 PM 2657
जोहान्सबर्ग, 16 दिसंबर (संवाददाता) विश्वकप के फाइनल में मिली हार से आहत भारत रविवार से यहां शुरु हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नये उत्साह के साथ जीत के सफर की शुरुआत करना चाहेगा। भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका का भी विश्वकप अभियान अच्छा रहा था लेकिन टूर्नामेंट के निर्णायक मोड़ पर वह भी पिछड़ गयी थी। अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने तक भारतीय टीम अपराजेय थी। सभी महेंद्र सिंह धोनी की 2011 की ट्रॉफी जीतने वाली रोहित शर्मा की टीम की नकल करते हुए इस पर दांव लगा रहे थे लेकिन कंगारुओं ने उस समय करारा झटका देकर लाखों भारतीयों के सपनों को चकनाचूर कर दिया, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसका सीनियर खिलाड़ियों पर भारी असर पड़ा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तरोताजा रखने की खातिर दक्षिण अफ्रीका व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए आराम करने का विकल्प चुना। इस परिदृश्य में, केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया युवाओं के साथ अपने नए युग की मजबूत शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगी, और उनमें से कुछ पहले से ही प्रभावशाली रहे हैं। तिलक वर्मा, साई सुदर्शन और रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में सेंट जॉर्ज पार्क में शानदार अर्धशतक के साथ टी20 श्रृंखला में अपनी क्लास दिखाई। प्रोटियाज़ भी क्विंटन डी कॉक के बिना और चोट या आराम के कारण कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को जानसन की अनुपस्थिति के बिना अपना पैर जमाने की कोशिश करेंगे।इसने काइल वेरिन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका दिया है। टीम में कई नई युवा प्रतिभाएं भी हैं, जिनमें नांद्रे बर्गर और मिहलाली मपोंगवाना को पहली बार वनडे कॉल-अप मिला है और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी को रीज़ा हेंड्रिक्स के साथ बावुमा की जगह लेने की उम्मीद है। पिछले दो मौकों पर भारत दौरे में दक्षिण अफ्रीका ने दोनों मैच आसानी से जीते। 2013 में 141 रनों के विशाल अंतर से और 2018 में पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। टीमें भारत: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर। दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^