27-Aug-2024 11:31 PM
1886
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (संवाददाता) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों के लिए ‘स्वयं’ के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराने के नियम मंगलवार को जारी किए।
फिलहाल स्वयं पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) के माध्यम से करायी जाती हैं।
यूजीसी के सचिव प्रो मनीश आर जोशी ने स्वयम पाठ्यक्रमों की परीक्षा के नियमों को जारी करते हुए कहा है कि ये नियम यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस विषय में राज्य स्तरीय जागरुकता अभियान के बाद जारी किए गए है। जागरूकता कार्यक्रमों में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, स्वयं के समन्वयकों तथा नयी शिक्षा नीति के तहत बनाए गए सारथियों को आमंत्रित किया गया था।
नये नियमों के बाद स्वयं के पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी इसमें अपने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में ही भाग ले सकेंगे।
आयोग ने विश्वविद्यालयों के लिए इस संबंध में तीन परिपत्र- नियमावली, एमओओसी को (व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम) को स्वयं.गव.इन पोर्टल के माध्यम से अपनाने के तरीके ,और विश्विविद्यालजयों को स्वयं यूनिवर्सिटी डैशबोर्ड पर पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय डैशबोर्ड उपयोगकर्ता दिग्दर्शिका जारी की है।
नियमों के अनुसार एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स रेगुलेशन, 2021 के स्टडी वेब के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग कोर्स के लिए यूजीसी क्रेडिट व्यवस्था के अनुसार, एक संस्थान छात्रों को स्वयं प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से एक सेमेस्टर में किसी विशेष कार्यक्रम में अपने कुल पाठ्यक्रमों का 40 प्रतिशत तक ऑनलाइन लेने की अनुमति दे सकता है।
स्वयं प्रमाणपत्र के लिए विश्वविद्यालयों में नामांकित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त क्रेडिट/अंक, उम्मीदवार की ट्रांसक्रिप्ट में तभी गिने जाएँगे, जब विश्वविद्यालय ने क्रेडिट ट्रांसफर के लिए स्वयं प्लेटफ़ॉर्म पर पेश किए गए एमओओसी पाठ्यक्रमों को अपनाया हो। स्वयं पाठ्यक्रम हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में शुरू होने वाले शैक्षणिक सेमेस्टर के साथ संरेखित होते हैं।
स्वयं पर पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालयों द्वारा उनके नियमित शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ मैप किया जाता है।...////...