21-Mar-2022 11:12 PM
2237
नयी दिल्ली, 21 मार्च (AGENCY) भारत सरकार के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का पूंजी पर लाभ वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 11.93 प्रतिशत हो गया है। जो बीते पांच वर्षों में सबसे अधिक है।
इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया, “ वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिफल दर सार्थक रूप से बढ़कर 11.93 प्रतिशत हो गयी है।”
संसद के ऊपरी सदन में पेश वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि इस्पात प्रमुख ने वित्त वर्ष 2020-21 में कर चुकाने के बाद 3,850 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है, जो वित्त वर्ष 2019-2020 में 2022 करोड़ रुपए था।
इससे अलग विभिन्न सेल इकाइयों के आधुनिकरण को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'सेल विजन 2030' के तहत पांच कारखानों का विस्तार किया जाएगा।
विस्तार के लिए प्रस्तावित यह पांच इकाई हैं, भिलाई इस्पात कारखाना, दुर्गापुर इस्पात कारखाना, बोकारो इस्पात कारखाना, राउरकेला इस्पात कारखाना और इस्को इस्पात कारखाना।...////...